मुरादाबाद, फरवरी 16 -- ढेला नदी के प़ुल के पास मुरादाबाद-काशीपुर हाईवे पर रविवार सुबह बेकाबू कार वहां से गुजर रही ट्रक से टकरा गई, जब तक दोनों कारों में सवार लोग कुछ समझ पाते, तब तक वहां से गुजर रही बाइक भी कार में टकरा गई, घटना के चलते कार में सवार दो किशोरी, महिला समेत सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी को भेज दिया। चिकित्सकों ने घायलों का उपचार करने के बाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। रविवार की सुबह बिजनौर के नजीबाबाद संतोबालन निवासी जमा खान अपनी पत्नी रोही, बेटी आयत और भतीजी शहजादी के साथ कार से थाना भोजपुर के गांव पीपलसाना आ रहे थे। सुबह करीब ग्यारह बजे गांव गणेशपुर में ढेला नदी के पुल के पास बेकाबू कार ने आगे चल रही दूसरी कार को टक्कर मारने के बाद पलट गई। इसी बीच कार ...