सिद्धार्थ, सितम्बर 14 -- पथरा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के सेहरी बुजुर्ग चौराहे पर शनिवार दोपहर एक बेकाबू कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दुकान के अंदर घुस गई। इसमें बाइक सवार दंपति व दुकान में खड़ा दुकानदार घायल हो गया। परिजन घायलों को अस्पताल ले गए। शनिवार दोपहर एक कार बांसी से डुमरियागंज की तरफ जा रही थी। अभी कार सेहरी बुजुर्ग गांव के सामने सड़क पर पहुंची ही थी कि स्टेट बैंक से पश्चिम आगे जा रही बाइक में टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार क्षेत्र के डड़वा भैया गांव निवासी दिनेश चौधरी पुत्र त्रिवेनी व पीछे बैठी उनकी पत्नी कुसुमलता सड़क पर गिर कर घायल हो गईं। इसके बाद कार बेकाबू होकर एक दुकान में घुस गई। इससे दुकान में मौजूद दुकानदार मुकेश यादव घायल हो गए। मुकेश यादव को परिजन इलाज के लिए बांसी ले गए वहीं बाइक सवार के...