कन्नौज, फरवरी 14 -- कन्नौज, संवाददाता lसदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर गुरुवार की सुबह तेज गति में आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने बच्चों से भरी स्कूल वैन में टक्कर मार दीl हादसे में वैन सवार नौ बच्चे घायल हो गए l जबकि कार चालक समेत कार सवार मां बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं l सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया l जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने दो बच्चों को कानपुर रेफर कर दिया है l घटना से परिजनों में कोहराम मच गयाl स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई l वहीं हादसे की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। शहर क्षेत्र के एक निजी स्कूल की वैन गुरुवार की सुबह पाल चौराहे से बच्चों को बिठाकर क्षेत्र के गांव रितुकाला की ओर जा रही थी l वैन में करीब दस बच्चे सवार थे। तभी नेशनल हाईवे पर...