बुलंदशहर, जनवरी 22 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में मेरठ रोड स्थित एक मैरिज होम के पास एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार एक युवक और उसके साथ मौजूद दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव नैथला निवासी पीड़ित जय प्रकाश शर्मा ने कोतवाली देहात में हादसे के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका भतीजा नितिन शर्मा(36वर्ष) उनके दो पौत्र कवीश(9वर्ष) और मुदित शर्मा(5वर्ष) को स्कूल से लेकर स्कूटी पर घर लौट रहा था। मेरठ रोड पर एक मैरिज होम के पास मेरठ की दिशा से आ रही लाल रंग की कार ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ती...