नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। एयरपोर्ट-धौला कुआं रोड पर बेकाबू कार की टक्कर से एक शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 51 वर्षीय अखिलेश शर्मा परिवार के साथ दिल्ली कैंट इलाके में रहते थे। वह मूलत: शाहाबाद गांव, छत्ता तहसील, पटना, बिहार के रहने वाले थे। वह गुरुग्राम, हरियाणा में बतौर सुरक्षाकर्मी काम करता थे। 26 सितंबर को अखिलेश एयरपोर्ट-धौला कुआं रोड पर महिपालपुर की ओर जा रहे थे। वह पिलर नंबर 238 के पास सड़क पार कर रहे थे कि तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद राहगीरों ने कार चालक 32 वर्षीय पृथ्वी नरूला को पकड़ लिया। जिसने तुरंत घायल को एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिल्ली कैंट ...