गुड़गांव, जून 30 -- गुरुग्राम। ओल्ड दिल्ली रोड स्थित गांव मौलाहेड़ा (सेक्टर-22) में रविवार सुबह शराब के नशे में धुत एक स्कार्पियो कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक युवक को करीब 15 मीटर तक घसीटा। इसके साथ-साथ चार वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। थाना पालम विहार पुलिस ने स्कार्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार सुबह पौने आठ बजे गांव मौलाहेड़ा के कम्यूनिटी सेंटर के समीप हड़कंप मच गया। शराब के नशे में धुत एक युवक ने लापरवाही से स्कार्पियो को दौड़ा दिया। स्कार्पियो पहले वैगनआर से टकराई। इसके बाद दो युवकों को टक्कर मारी। एक युवक ने जैसे-तैसे अपने आपको बचा लिया। दूसरा युवक इसकी चपेट में आ गया। करीब 15 मीटर तक इस युवक को स्कार्पियो से घसीटा। गनीमत यह रही कि स्कार्पियो की ऊंचाई अधिक होने के कारण युवक इसके नीचे से जैसे-तैसे ...