कौशाम्बी, अगस्त 17 -- सैनी कोतवाली के मीठेपुर सयारा रेलवे ओवरब्रिज पर रविवार की शाम बेकाबू कार की टक्कर से एक बाइक पर बैठे तीन जख्मी हो गए। हादसा देख राहगीरों ने कार चालक को पकड़ जानकारी पुलिस को दी। घायलों का सिराथू कस्बे में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। फतेहपुर के धाता थाना के स्थानीय कस्बा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र भैयालाल भाई की ससुराल जलालपुर टेंगाई गांव आए थे। रविवार की शाम भतीजे करन पुत्र दशरथ लाल व साले के बेटे प्रियांशु पुत्र सुरेश को लेकर सैनी बाजार जा रहे थे। जैसी ही रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचे सामने से आ रही बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। इस दौरान तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा के बाद मौजूद राहगीरों ने टक्कर मारकर भाग रहे कार चालक को पकड़ लिया और सूचना डायल 112 पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजनों ने इला...