अमरोहा, अप्रैल 21 -- अनियंत्रित कार ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार चार लोग घायल हो गए। चारों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दो की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। शहर के सुल्ताननगर मोहल्ला निवासी प्रेम शंकर व नीलांशु बाइक शनिवार की शाम हापुड़ गए थे। वह देर रात घर वापस लौट रहे थे। नेशनल हाईवे पर ख्यालीपुर ढाल के निकट अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें प्रेम शंकर व नीलांशु घायल हो गए। वहीं बृजघाट निवासी परवेंद्र व रोहित की बाइक में भी कार की टक्कर लग गई। दोनों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद जमा भीड़ ने चारों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर घायलों के परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए। प्रेमी शंकर व रोहित की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथम...