मेरठ, फरवरी 12 -- मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर मंगलवार को एक बेकाबू कार ने खलबली मचा दी। कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद चाट के ठेले से टकरा गई, जिससे ठेला पलट गया। इसके बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को संभाला। काफी देर गढ़ रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है। सेंट्रल मार्किट से एक कार काफी तेज रफ्तार में गढ़ रोड की तरफ बढ़ी। चालक ने लापरवाही से कार दौड़ाते हुए पहले अपनी मां के साथ पैदल जा रहे सिसौली निवासी प्रमोद को टक्कर मार दी, जिससे वह चोटिल हो गया। चालक ने भागने का प्रयास किया तो गढ़ रोड की ओर से आईं दो बाइक चपेट में आ गई। बाइक पर सवार लोग सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए। लोगों ने शोर मचाया और कार के पीछे दौड़ पड़े। कार चालक ने फिर गढ़ रोड पर कार दौड़ाने ...