बलिया, दिसम्बर 1 -- बलिया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित कार रविवार को मध्य रात्रि के बाद करीब ढाई बजे बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर रामपुर हनुमान मंदिर के पास टाइल्स की एक दुकान में घुस गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी 29 वर्षीय रवि दीक्षित के रूप में हुई। कार में सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। हासपास के लोगों ने राहत कार्य करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है। मृतक रवि तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। बताया जाता है कि वे लोग रात में कहीं से निमंत्रण कर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...