रामपुर, अगस्त 30 -- मसवासी, संवाददाता। काशीपुर-रुद्रपुर हाईवे पर ढिल्लन ढाबा के नजदीक शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की वजह कार चालक को नींद की झपकी आना बताई गई है। हादसे के बाद काशीपुर-रुद्रपुर हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने तीनों घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना शुक्रवार की तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे काशीपुर-रुद्रपुर हाइवे पर ढिल्लन ढाबा के नजदीक हुई। तेज रफ्तार बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। तेज धमाके की आवाज से लोग सकते में आ गए और मदद के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। दुर्घटना के ...