फिरोजाबाद, दिसम्बर 3 -- थाना नसीरपुर के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 52 किमी पर एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार पलट गई। जिससे कार में सवार एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए। पुलिस व यूपीडा की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मोहम्मद इदरीश 63 निवासी बाबूपुरवा कानपुर, अपनी पत्नी परवीन बेगम, बेटा सदफ, मोहम्मद मुबासिद, सासुबानु पत्नी असुरुद्दीन के साथ आगरा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे। वह आगरा शादी समारोह में शामिल होकर इटावा में एक शादी समारोह में शामिल होना था। उसके बाद उन्हें कानुपर जाना था। बुधवार को इदरीश अपने पूरे परिवार के बाद कार से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए जा रहे थे। जब उसकी कार 52 किमी पर पहुंची तभी अचानक से कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार बेकाबू होकर पलट...