उन्नाव, मई 20 -- गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बांगरमऊ थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित रसूलपुर मझगांव गांव के पास सोमवार अलसुबह बेकाबू कार डिवाइडर पर चढ़ दूसरी लेन में पहुंच कर पलट गई। हादसे के समय कार में सवार तीन लोग जख्मी हो गया। घायलों में पिता पुत्र समेत तीनों की हालत नाजुक देख सीएचसी डॉक्टर ने रेफर कर दिया है। बिहार प्रांत जिला वैशाली के थाना हाजीपुर क्षेत्र के रहने वाले उमेश चंद्र पाठक का बेटा राजेश कुमार अपनी पत्नी पूनम व बेटे प्रशांत व निशांत तथा बहू शिल्पी पत्नी प्रशांत के साथ कार से अपने गृह जनपद से वृंदावन मथुरा जा रहे थे। तभी सोमवार अलसुबह बांगरमऊ थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित रसूलपुर मझगांव गांव के निकट किसी हालत में कार बेकाबू होकर बीच डिवाइडर पर चढ़कर विपरीत दिशा में जाकर पलट गई। हादसे में सवार राजेश,...