मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- गायघाट,एक संवाददाता। बेनीबाद थाना क्षेत्र के पीरौंछा चौक के पास एनएच 27 पर शुक्रवार की शाम करीब सात बजे बेकाबू कार डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में ट्रक से टकरा गई। इसमें गायघाट थाने के जारंग बलुआहां निवासी कपल सहनी के पुत्र विजय सहनी उर्फ भन्ने सहनी (28) की मौत हो गई, जबकि उसी गांव के चंदेश्वर सहनी का पुत्र लाल सहनी (25) व शत्रुघ्न साह का पुत्र मनीष कुमार (26) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गायघाट सीएचसी में भर्ती कराया, चिकित्सकों ने भन्ने सहनी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जख्मी दोनों युवकों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। कार दरभंगा की तरफ से आ रही थी, जबकि ट्रक मुजफ्फरपुर की ओर से जा रहा था। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक भाग गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि विजय सहनी पत्नी को दरभंगा जिले के ब...