फिरोजाबाद, अप्रैल 20 -- शिकोहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह थाना नसीरपुर क्षेत्र के 50-100 किमी पर एक कार अनियंत्रित होकर दूसरी लाइन पर जा रही कार से टकरा गई। हादसे में कार में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के दौरान एक किशोरी ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची नसीरपुर पुलिस व यूपीडा की टीम ने घायलों को इलाज के लिए शिकोहाबाद के सयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार की सुबह एक कार संख्या यूपी 95 एच 9057 थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 50-100 किमी से होती हुई गंतव्य के लिए जा रही थी। अचानक से कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर मध्य डिवाइडर तोडती हुई दूसरी लाइन पर जा रही कार संख्या एच आर 38 एबी 2411 से जा टकराई। कार को चालक प्रहलाद पुत्र रामदेव कुशवाह ...