भदोही, फरवरी 3 -- भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के भदोही-मिर्जापुर मार्ग स्थित सर्रोई बाजार में रविवार को दोपहर में एक बजे बेकाबू कार चालक घर में घुस गया। इस दौरान 19 वर्षीय बीटेक के छात्र शिवम गुप्ता को बुरी तरह रौंद दिया। साथ ही कार में सवार चार लोग भी घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। उधर, पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार एवं शव को कब्जे में लिया है। जम्मू-कश्मीर निवासी 40 वर्षीय मुफ्ती शिफात शहर के जमुनीपुर कालोनी में किराए पर रहते हैं। वह एक बैंक में नौकरी करते हैं। रविवार को वह पत्नी आशिया 36, सात एवं आठ साल के दो बच्चों के साथ कार से वाराणसी को जा रहे थे। सर्रोई बाजार पहुंचने पर सामने बाइक सवार आ गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सर्रोई बाजार निवासी ओमप्रकाश ...