उन्नाव, नवम्बर 3 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर सोमवार दोपहर बेकाबू कार के बाइक में टक्कर मारने से महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पश्चिम मोहल्ला की रहने वाली 45 वर्षीय सुमैया पत्नी जुबेर उर्फ पप्पू सोमवार को देवर आमिर के साथ बाइक से दवा लेने के लिए तकिया चौराहा जा रही थी। इसी बीच बारीथाना गांव के पास कार चालक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के समय बाइक पर पीछे बैठी महिला उछलकर सड़क पर गिर गई और कार की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल को मियागंज अस्पताल ले जाया गया। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। मृतका का पति महाराष्ट्र के पूना शहर मे...