प्रयागराज, अक्टूबर 30 -- प्रयागराज। चौफटका आरओबी पर बुधवार को तेज रफ्तार बेकाबू कार ने तीन बाइक और एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी थी। उसका चालक फरार हो गया था। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि एक महिला समेत तीन लोग घायल हुए थे। दिल्ली की नंबर प्लेट वाली कार की पुलिस ने तफ्तीश की, तो कई खरीदार सामने आए। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने चालक की पहचान कर ली है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया है। चौफटका आरओबी पर बुधवार सुबह लगभग पौने नौ बजे दिल्ली की नंबर प्लेट लगी कार तेज रफ्तार में धूमनगंज जाते समय अनियंत्रित हो गई थी। कार की चपेट में आने से प्रीतमनगर निवासी 32 वर्षीय रोहित कुशवाहा की मौत हो गई। वहीं महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो सुलेमसराय के समीप कार दिखी। घटनास...