कौशाम्बी, फरवरी 12 -- स्कूटी से ड्यूटी जा रहे नलकूप ऑपरेटर को बुधवार सुबह बेकाबू कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जा रही थी। रास्ते में उनकी मौत हो गई। सीएचसी के डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चरवा थाने के समसपुर गांव निवासी दिनेश कुमार (43) पुत्र लखन सिंचाई विभाग में राजकीय नलकूप के ऑपरेटर के पद पर तैनात थे। बुधवार सुबह वह अपनी स्कूटी से कादिरपुर नेवादा स्थित नलकूप पर ड्यूटी जा रहे थे। पिपरी थाने के नौवापुर स्थित बिन्दा तिराहे पर अचानक तेज रफ्तार कार चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह घायल होकर सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। हादसे के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना ...