कन्नौज, मई 11 -- कन्नौज। जीटी रोड पर रविवार की देर शाम बेकाबू कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार सीआरपीएफ जवान को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। बताया जाता है सीआरपीएफ जवान रिकॉल पर ड्यूटी ज्वाइन करने लखनऊ जा रहा था। फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ भोलेपुर स्थित न्यू इंदिरा कॉलोनी निवासी सुनील कुमार पुत्र केसरी लाल सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर लखनऊ के आशियाना में तैनात है। विगत दिनों पूर्व छुट्टी पर घर आए थे अभी छुट्टी पूरी भी नहीं हो पाई थी कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव का माहौल बन गया। जिसके चलते शीर्ष अधिकारियों ने इन्हें रिकॉल कर वापस बुलाया था। सुनील कुमार रविवार की शाम बाइक पर सवार होकर लख...