कौशाम्बी, अक्टूबर 5 -- पिपरी थाने के गुंगवा का बाग के समीप रविवार दोपहर रिश्तेदार के घर जा रहे बाइक सवार मां-बेटे को बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। दोनों को काफी चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाया और इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पूरामुफ्ती थाने के कुसवां गांव निवासी सुरेश कुमार पुत्र सोहनलाल मजदूरी कर परिवार का करता है। वह रविवार दोपहर मां सीता देवी के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर पिपरी थाने के औधन गांव जा रहा था। इसी दौरान गुंगवा का बाग के समीप पीछे से आ रही बेकाबू कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों मां-बेटे बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दोनों को काफी चोटें आईं। हादसे के बाद चालक भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...