रामपुर, सितम्बर 16 -- मसवासी। तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें काशीपुर स्थित हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, दुर्घटना के बाद कार भी खड्ड में पलट गई। सोमवार की शाम नगर के मोहल्ला भूबरा निवासी प्रशांत कुमार अपनी मां को दवाई दिलाकर बाइक से स्वार से घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वे खौद चौराहे के पास पहुंचे, तभी मुंशीगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को स्वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सूचना पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने घायलों की हालत गंभीर द...