फतेहपुर, जून 9 -- सुल्तानपुर घोष। थाना क्षेत्र के अफोई चौकी के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी, छह वर्षीय बच्चा और एक अन्य युवती गंभीर घायल हो गए। कार चालक दुर्घटना के बाद वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। थाना क्षेत्र के मदागंज मजरे मोहम्मदपुर गौती निवासी 35 वर्षीय दिनेश सिंह, अपनी पत्नी ऊषा देवी, छह वर्षीय बच्चे शिवा और पड़ोस की ही दीपिका पुत्री राजेंद्र यादव के साथ बाइक से कड़ा शीतलाधाम से गंगा स्नान कर वापस घर लौट रहे थे। बाइक जैसे ही अफोई पुलिस चौकी के पास स्थित चौराहे पर पहुंची, तभी हुसैनगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चारों ...