शामली, जुलाई 16 -- देर रात मुजफ्फरनगर हाईवे पर हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे कांवड़ियों की तीन बाईकों को एक कार चालक ने टक्कर मार दी। कार से तीन बाइकों पर पर कांवड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके चलते करीब 8 कांवड़ियां घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना आदर्शमंडी पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीन को हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सोमवार देर रात्रि हरियाणा के जनपद पानीपत के गांव नागलखेडी निवासी कांवड़ियां संदीप, सागर, भोला, वतन, रतनेश, सागर पुत्र किशन, मोनू पुत्र अनिल, सन्नी व सुमित अपनी तीन बाईकों पर सवार होकर पानीपत से हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि जब वह सभी मुजफ्फरनगर हाईवे कस्बा बनत के निकट पहुंचे तो इसी दौरान तेज गति से आ रही एक कार ने तीनों बाईकों में टक्कर मारते हुए सभी को घ...