श्रावस्ती, नवम्बर 28 -- कटरा। तेज रफ्तार अनियंत्रित कन्टेनर नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती क्षेत्र के कटरा बाईपास स्थित रामजी रेस्टोरेंट में घुस गया। जिसमें हजारों का सामान टूट गया। शुक्रवार सुबह कन्टेनर तेज रफ्तार से बहराइच से बलरामपुर की ओर जा रहा था। रेस्टोरेंट के पास पहुंचते ही अचानक कन्टेनर बेकाबू हो गया और रेस्टोरेंट में जा घुसा। गनीमत रही कि इस दौरान रेस्टोरेंट में लोग मौजूद नहीं थे। वहीं रेस्टोरेंट स्वामी बाल बाल बच गए। वहीं चपेट में आया नल, गुमटी, खम्भा टूट गया। रेस्टोरेंट में काफी क्षति हुई। जिसमें हजारों का नुकसान हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। जबकि कंटेनर चालक को मामूली चोटें आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...