नोएडा, नवम्बर 25 -- कासना कोतवाली क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कासना कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की दोपहर बेकाबू कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कासना कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से पूर्णिया बिहार के रहने वाले मनोज बहरदार कासना क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में परिवार के साथ रहते हैं। मनोज ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उसका बेटा श्रवण कुमार अपने दोस्त की बाइक पर कासना कस्बे की तरफ जा रहा था। अमीचन्द इंटर कॉलेज के समीप एक बेकाबू कंटेनर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में श्रवण की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोन कर परिजनों को सूचना दी। क...