मुजफ्फरपुर, मई 18 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-दरभंगा पुराने रोड पर गरहां में शनिवार की सुबह बेकाबू ऑटो साइकिल को रौंदते हुए दीवार से टकराकर पलट गया। इसमें आधा दर्जन शिक्षिकाएं और साइकिल सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ऑटो शहर से सभी शिक्षिकाओं को लेकर शर्फुद्दीनपुर की ओर जा रहा था। हादसे के बाद चालक भाग गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 व गरहां पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बोचहां अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में शिक्षिका उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के पुरबावां भल्लावां निवासी रूबी बानो को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं, घायल साइकिल सवार पतिराम भगत को परिजन निजी क्लीनिक ले गये। ग्राम कचहरी सचिव उमेश रजक व गरहां के सुरेश राय ने बताया कि गरहां में शहर की ओर से आ रहे पतिराम भगत रोड किनारे स्थि...