मुजफ्फरपुर, जून 15 -- गायघाट, एक संवाददाता। एनएच 27 स्थित रमौली चौक के पास रविवार की दोपहर करीब तीन बजे बेकाबू ऑटो ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें मोटर मैकेनिक दरभंगा जिले के सदर थाने के कबड़िया गौसाघाट निवासी विरेंद्र यादव (35) और मधुबनी जिले के बिस्फी थाने के अश्वनी कुमार यादव (32) जख्मी हो गया, जबकि ऑटो चालक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों वाहन का सामान लाने के लिए दरभंगा से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है। इधर, विरेंद्र यादव व अश्वनी यादव के परिजन दोनों को दरभंगा ले गए, जबकि ऑटो चालक का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीनों गाड़ी का सामान खरीदने के लिए ...