नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नरेला इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में रविवार तड़के तेज रफ्तार एसयूवी पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि छह माह की बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार, अमित नरेला में अपनी पत्नी और छह माह की बेटी के साथ मनसा अपार्टमेंट में रहते हैं। शनिवार को सोनीपत से उनके तीन रिश्तेदार घर आए थे। रात में सभी लोग अमित की एसयूवी से द्वारका में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे और रविवार तड़के लौटते समय हादसा हो गया। भोरगढ़ क्रॉसिंग के पास फ्लाईओवर से आगे वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ा। टक्कर इतनी भीषण थी कि ज्योति की मौके पर ही मौत हो...