उन्नाव, जनवरी 21 -- नवाबगंज। अजगैन थाना क्षेत्र के घूरखेत गांव के पास बुधवार दोपहर बेकाबू ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने से चालक घायल हो गया। नवाबगंज कस्बा के रहने वाले 50 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र रोशन लाल अपना ई रिक्शा कस्बा के आसपास क्षेत्र में चलाता है। बुधवार दोपहर वह घूरखेत गांव का एक भाड़ा छोड़ने जा रहा था। तभी घूरखेत गांव से पहले ई रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे चालक अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को नवाबगंज सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उसे मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...