बरेली, जून 23 -- थानाक्षेत्र के गांव जितौर के पास बेकाबू ई-रिक्शा बिजली के पोल से टकरा गया। जिसमें रिक्शा में सवार एक महिला और बच्चे की मौत हो गई। रिक्शा चालक फरार हो गया। शनिवार को महिला और बच्चा मनौना धाम से एकादशी पर दर्शन कर लौट रहे थे। फर्रुखाबाद के अमृतपुर निवासी शिवम तिवारी ने बताया कि वह अपनी बहन ललिता, शोभा (34) पत्नी अजय, मोनू और भांजे मोक्ष मिश्रा उम्र दो वर्ष पुत्र देवेन्द्र मिश्रा के साथ मनौना धाम मंदिर दर्शन के लिए आए थे। लौटते समय बिशारतगंज क्षेत्र में जितौर के पास शराब के नशे में चालक ई-रिक्शा तेज चला रहा था। वह अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर पलट गया। इसमें हरदोई के थाना पाली गोपालपुर निवासी शोभा और उसकी बहन ललिता के दो वर्षीय बेटे मोक्ष की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायल परिवारजन जिला अस्पताल में भर्ती हैं। ई-रिक्...