हाथरस, अगस्त 4 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता । बेकरी का ताला तोड़कर उसमें से दो मोटर चुरा ले जा रहे तीन युवकों को पकड़कर मोहल्ला वासियों ने सोमवार को पुलिस को सौंप दिया। एक आरोपी भाग निकला। रिपोर्ट बेकरी स्वामी राम प्रकाश यादव निवासी हुसैनपुर ने दर्ज कराई है। सनी पुत्र रतन सिह निवासी गांव नोरथा, सूरज पुत्र प्रताप सिंह निवासी नौरंगाबाद पूर्वी, जुगनू पुत्र राजकुमार निवासी नौरंगाबाद पूर्वी उम्र करीब 18 वर्ष को रात्रि 10 बजे के लगभग एक प्लास्टिक की बोरी में चोरी का मिक्सर और कटर की मोटर ले जाते लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। ललित पुत्र हरपाल निवासी नौरथा भाग निकला। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जीटी रोड स्थित मोहल्ला लाला का नगला स्थित बेकरी के गेट का ताला तोड़कर रात्रि में अन्दर से 2 मोटर चुरा ली थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...