रुडकी, जुलाई 18 -- एक आरोपी ने मंगलौर के मोहल्ला मानक चौक स्थित बेकरी में जनरेटर से बैटरी चोरी कर ली। जकरिया निवासी मोहल्ला मिर्दगान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 15 जुलाई को किसी ने उनकी बेकरी में घुसकर जनरेटर से बैटरी चोरी की। पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। बैटरी चोरी होने से जनरेटर का संचालन प्रभावित हुआ है, जिससे उनके व्यवसाय को नुकसान पहुंचा है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मोहल्ला मलानपुरा निवासी शाहबान उर्फ बाडू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...