लखनऊ, फरवरी 28 -- सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में महिला ने पति के खिलाफ प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर सम्पर्क किया था। नशीला पदार्थ खिला कर आरोपित ने दुराचार किया। दबाव डालने पर मंदिर में ले जाकर महिला की मांग भर दी। कथित शादी के बाद आरोपित का व्यवहार बदल गया। पड़ताल करने पर महिला को पति के पहले से शादीशुदा और दो बच्चे होने का पता चला। बेकरी दुकान में हुई थी पहचान निलमथा निवासी महिला एक बेकरी की दुकान में मैनेजर थी। जिसमें राहुल मिश्र अक्सर खरीदारी के लिए आता था। नियमित ग्राहक होने के कारण महिला की उससे बात होने लगी। वर्ष 2018 में आरोपित ने महिला की अच्छी जगह नौकरी लगवाने की बात कही। इस बीच महिला का बेकरी संचालक से तनख्वाह को लेकर विवाद हुआ। नौकरी छूटने पर महिला ने राहुल से सम्पर्क किया। सितंबर 2018 मे...