संवाददाता, मार्च 1 -- Rape and blackmailing: राजधानी लखनऊ की एक बेकरी की महिला मैनेजर के साथ एक कस्‍टमर ने रेप कर दिया। उस कस्‍टमर ने महिला मैनेजर की कुछ फोटो भी खींच ली। फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए वह महिला मैनेजर का यौन शोषण करने लगा। परेशान होकर मैनेजर ने उससे शादी करने के लिए कहा तो एक मंदिर में ले जाकर उसने मैनेजर की मांग भर दी। बाद में पता चला कि मांग भर कर शादी का झांसा देने वाला कस्‍टमर पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्‍चे भी हैं। यह जानकारी होने के बाद महिला मैनेजर के होश उड़ गए। उसने मंदिर में मांग भरने वाले अपने कथित पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला मैनेजर का आरोप है कि आरोपित ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे सम्पर्क किया था। उसने नशीला पदार्थ खिला कर उसके साथ दुराचार किया। निलमथा निवासी महिला एक बेकरी की दुकान मे...