बुलंदशहर, जनवरी 28 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में हात्माबाद अड्डे के निकट बेखौफ चोरों ने एक बंद बेकरी के ताले तोड़कर वहां रखे कीमती सामान और गल्ले में रखी नकदी चुरा ली। चोरी गए माल की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। देहात पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में क्षेत्र के गांव नीमखेडा निवासी मंजू चौधरी ने तहरीर देकर बताया कि उनकी हात्माबाद अड्डे पर चौधरी केक बेकरी के नाम से दुकान है। यहां बड़े पैमाने पर केक तैयार कर अन्य स्थानों पर सप्लाई किए जाते हैं। गत 16 जनवरी की रात को काम खत्म करने के बाद कर्मचारी और मालिक बेकरी बंद कर अपने घर चले गए थे। 17 जनवरी को जब संचालिका बेकरी खोलने पहुंचीं तो बेकरी के ताले टूटे हुए मिले। बेकरी के अंदर का सारा कीमती सामान गायब था। चोरों ने मशीनरी और कीम...