आगरा, जुलाई 28 -- सिकंदरा क्षेत्र में पश्चिमपुरी चौराहे के पास सुबह एक बेकरी से अचानक धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग बढ़ती गई। धुएं के साथ लपटें उठने लगी। पड़ोसियों ने मालिका को खबर की। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। तब तक अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। घटना सुबह करीब आठ बजे की है। बेकरी संचालक विवेक कुमार ने बताया कि उनके पास पड़ोसी का फोन आया कि दुकान से धुआं निकल रहा है। वह बेकरी पर पहुंचे तो आग विकराल हो चुकी थी। आग की लपटें बाहर निकल रही थीं। लोगों की भीड़ लगी थी। आसपास के लोग आग बुझाने के प्रयास में जुटे थे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग में लाखों का सामान जलकर स्वाह हो गया। प्रथमदृष्टया आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्...