रांची, मई 3 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो कांके स्थित बेकन फैक्ट्री फिर प्रारंभ होगी। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि वर्षों से बंद बेकन फैक्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए राष्ट्रीय मांस अनुसंधान संस्थान (एनएमआरआई) हैदराबाद से जल्द ही एमओयू किया जाएगा। टर्नकी बेसिस पर इस फैक्ट्री के संचालन में एनएमआरआई की भूमिका नॉलेज पार्टनर की होगी। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री की स्थिति काफी खराब हो चुकी है, मशीनें जर्जर हो चुकी हैं। उसे फिर से अत्याधुनिक बनाया जाएगा। कृषि मंत्री शनिवार को नेपाल हाउस स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों के साथ उन्होंने 28 से 30 अप्रैल तक तेलंगाना राज्य का दौरा किया, यह झारखंड के किसानों के लिहाज से महत्वपूर्ण रहा। तेलंगाना के अधिकारियों के व्यवहार से प्रभावि...