पटना, जून 11 -- राज्य की जेलों में बंद कैदियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिये जाने की शुरुआत हो गयी है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राज्य के तीन प्रमुख जेलों पटना के बेऊर स्थित आदर्श केंद्रीय कारा, मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा और बक्सर केंद्रीय कारा के 116 बंदियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी ने बेऊर केंद्रीय कारा से इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह पहल बंदियों के पुनर्वास में सहायक होगी। अपराध की पुनरावृत्ति को भी कम करेगी। कारा में पहले से बंद जो कैदी कंप्यूटर में दक्ष हैं, उनका उपयोग प्रशिक्षण देने में किया जायेगा। मौके पर जेल आईजी प्रणव कुमार ने कहा कि विभाग के लिए बंदियों का कौशल विकास और प्रशिक्षण सर्वोच्च प्रथामिकता है। यह कार्यक्रम कैदियों को समाज की मुख्य धा...