पटना, जून 12 -- बेऊर के 70 फीट इलाके में बुधवार की सुबह मेडिकल स्टोर मालिक विवेक कुमार (30) ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। वह रांची के हेहल का रहने वाले थे। उनका रांची में मेडिकल स्टोर था। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, विवेक के भाई का दोस्त आकाश कुमार 70 फीट स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास किराये पर रह बीपीएससी की तैयारी करते हैं। चार दिन पहले विवेक उनके घर आया हुआ था। मंगलवार की रात दोनों खाना खाने के बाद आकाश छत पर सोने चले गए। विवेक कमरे में ही सो रहे थे। बुधवार की सुबह आकाश जब नीचे कमरे में गया तो देखा कि विवेक पंखे से झूल रहा था। इसके बाद आकाश ने इसकी सूचना बेऊर थाने और विवेक के परिवार वाालों को दी। पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच की। वही विवेक...