पटना, सितम्बर 8 -- बेऊर पुलिस ने रविवार को नथुपुर पकड़ी में छापेमारी कर छह सौ लीटर महुआ शराब ले जाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब सेंट्रो कार और ई-रिक्शा से ले जाया जा रहा था। कार और ई-रिक्शा दोनों को जब्त कर ली गयी है। गिरफ्तार लोगों में मसौढ़ी निवासी अभिषेक कुमार, धनरूआ निवासी राजेश पासवान और रामकृष्णा नगर निवासी शिवम कुमार शामिल हैं। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर रामकृष्णा नगर पुलिस जगनपुरा से एक शराब से भरे कार को जब्त की है, हालांकि चालक भागने में सफल रहा है। कार से 99 लीटर शराब जब्त की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...