पटना, फरवरी 19 -- बेऊर के श्रीकृष्ण विहार कॉलोनी में मनसा माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूजा बुधवार को संपन्न हो गयी। छह महीने से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था। अबतक श्रीकृष्ण विहार कॉलोनी के पूर्वी हिस्से में कोई मंदिर नहीं था। इसके पहले यहां रहने वाली सघन आबादी को पूजा-पाठ के लिए कॉलोनी के पश्चिमी हिस्से में जाना पड़ता था। नवनिर्मित मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की गई है। इसके अलावा मंदिर में मां दुर्गा, पवनसुत हनुमान और भैरो बाबा की प्रतिमाओं को स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई है। बेऊर के मंटू कुमार ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान श्यामप्रीत व उनकी पत्नी मौजूद रही। वहीं प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनारस से छह ब्राह्मणों की टीम पटना पहुंची। इसमें सरोज ओझा, विश्वकर्मा ओझा, सत्यम ओझा, गुड्डू मिश्रा, यशराज ओझा और पवन मिश्रा मौजूद...