पटना, दिसम्बर 10 -- अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर में मानवाधिकार के प्रति विधिक जागरूकता विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के सदस्य व सचिव उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में राज्य मानवाधिकार आयोग पटना के निबंधक अतिरिक्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के संयुक्त सचिव, राज्य मानवाधिकार आयोग के संयुक्त सचिव, निदेशक प्रोवेशनचर्या, कारा एवं सुधार सेवाएं, बिहार सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। कारा के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक एवं अन्य कारा कर्मी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत कारा के वृद्ध बंदियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ अधिकारियों को पौधा एवं मोमेंटो...