भागलपुर, मई 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सृजन घोटाला के आरोपित पूर्व नाजिर अमरेंद्र यादव की जमानत पर रिहाई की तस्दीक के लिए जिला प्रशासन ने बेऊर जेल के अधीक्षक को पत्र भेजा है। बेऊर जेल प्रशासन की रिपोर्ट के बाद अमरेंद्र को ढूंढ़ने की कवायद तेज की जाएगी। स्थापना शाखा ने अमरेंद्र के जेल से बाहर निकलने की मीडिया में आई सूचना के बाद जेल प्रशासन से पुष्टि के लिए पत्र दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अमरेंद्र बीते 24 अप्रैल को जेल से बाहर आए थे। मनी लांड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 17 अप्रैल को ही अमरेंद्र यादव को जमानत दी थी। लेकिन कागजी कार्रवाई करने में एक सप्ताह का वक्त लग गया। 21 जनवरी 2018 को जेल गये अमरेंद्र यादव करीब सवा सात साल बाद 24 अप्रैल 2025 को रिहा हुए। लेकिन इसकी जानकारी पूर्व...