पटना, जुलाई 24 -- बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग गंभीरता पूर्वक इस पर विचार करेंगे की विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि जब चुनाव में बेईमानी ही करनी है तो वोट क्यों लोग देंगे? ऐसे ही सरकार को एक्सटेंशन दे दिया जाए। नेता प्रतिपक्ष गुरुवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग असली खेला एक अगस्त से शुरू करेगा, हमलोग पूरी नजर बनाए हुए हैं। एसआईआर के विरोध में बिहार मे जारी सियासी घमासान और बढ़ गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर से वोट वहिष्कार पर विचार करने की बात दोहराई है। विधानसभा परिसर में प्रेस से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार के लिए लोग फिर से कह रहे थे कि फर्जी चुनकर आए हैं और फिर से वैसे ही आने की बात कर रहे हैं...