सहारनपुर, मई 15 -- सहारनपुर थाना चिलकाना पुलिस ने सरफराज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। मृतक के पड़ोस में रहने वाले मां-बेटे ने बेइज्जती का बदला लेने को 10 वर्षीय सरफराज का गला दबाने बाद तकिए से मुंह दबाकर हत्या की थी। इसके पश्चात आरोपी टेंपों में शव को छिपाकर कोतवाली बेहट क्षेत्र में ले गए थे और रजवाहे में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या प्रयुक्त तकिया और एक बैग भी बरामद किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेशकर जेल भेज दिया। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि चिलकाना के मोहल्ला कोठावाला निवासी नगमा ने 11 मई को थाना चिलकाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नगमा ने पुलिस को बताया था कि उसके बेटा सरफराज घर से बाहर खेलने गया था। इसके बाद से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने सरफराज की काफी तलाश की थी, ले...