हरदोई, दिसम्बर 27 -- बेंहदर, संवाददाता। बेंहदर के पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी रतनलाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उप लोकायुक्त ने इस प्रकरण को परिवारवाद से संबंधित मानते हुए जिलाधिकारी हरदोई को निर्देश दिया है कि मामले की जांच आरोपी लोक सेवकों से भिन्न एवं वरिष्ठ अधिकारियों की त्रिसदस्यीय समिति से कराई जाए। उप लोकायुक्त की इस पत्री से पूर्व में गठित दो सदस्यीय बीईओ जांच टीम को भी झटका लगा है। अब यह टीम मामले में बेहद सतर्कता के साथ कदम रखती नजर आ रही है। बेंहदर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शिवम मिश्रा ने तत्कालीन बीईओ रतनलाल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। आरोप है कि प्रारंभिक जांच में नामित अधिकारियों ने कथित रूप से धनार्जन लाभ लेकर मामले में लीपापोती की, जिससे असंतुष्ट होकर शिकायतकर्ता शिव...