सिद्धार्थ, सितम्बर 19 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर बेंवा डुमरियागंज में ड्रग वेयर हाउस स्थापित किए जाने के बाद से जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के फार्मासिस्टों और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जनपद के कई स्वास्थ्य केंद्र ऐसे हैं, जिनकी दूरी वेयर हाउस से करीब 100 किमी तक पड़ रही है। ऐसे हालात में दवाओं की आपूर्ति के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों को पूरा दिन इसी कार्य में खपाना पड़ता है। न केवल समय की बर्बादी हो रही है, बल्कि ईंधन और वाहन खर्च का कोई प्रावधान न होने से उन्हें आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ रहा है। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मंत्री डॉ. गोविंद प्रसाद ओझा ने इस समस्या को गंभीर बताते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र सौंपा है। उनका कहना है कि जब त...