गंगापार, नवम्बर 9 -- राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर रविवार को करछना तहसील के अंतर्गत बेंदौं गांव में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता की जानकारी देना था। विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को बताया कि विवाह, संपत्ति, मजदूरी और घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों में नि:शुल्क कानूनी सलाह उपलब्ध है। उपस्थित ग्रामीणों को पंपलेट और हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए। ग्राम प्रधान, महिला समिति और शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे गांव-गांव में न्याय जागरूकता बढ़ेगी। जल्द ही गांव में स्थायी विधिक सहायता डेस्क स्थापित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...