गंगापार, अगस्त 6 -- टोंस नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण दो दिनों से बंद पड़ा बेंदौं-दिघिया संपर्क मार्ग अब फिर से चालू हो गया है। मंगलवार को नदी का जलस्तर घटने के साथ ही सड़कों से पानी उतरने लगा, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिली। बीते दो दिनों से बाढ़ के पानी के कारण इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी। क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया था, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब जब जलस्तर में कमी आई है, तो राहगीरों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, अब भी कई किसानों के खेतों और ग्रामीणों के घरों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...